बालाघाट एसपी का ऐलान: 3 मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 और 3 हजार रुपए का इनाम घोषित

[ad_1]
बालाघाट25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अपराध घटित कर फरार हो गए। 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने 5-5 हजार और 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। हकिरनापुर थाने में ग्राम सुसवा निवासी सुभाष पिता येशनलाल पांचे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 24 अक्टूबर 2022 को उसके पिता येशनलाल पांचे की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई है। मामले में किरनापुर थाने में धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।
किरनापुर थाने में 21 सितंबर 2022 को धारा 420, 467, 468, 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम-2019 के तहत आरोपी सेवकराम बल्ले निवासी भानेगांव की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इस प्रकरण में अन्य आरोपी विकास बल्ले पिता मोरेश्वर बल्ले निवासी ग्राम भानेगांव फरार हैं। फरार आरोपी विकास बल्ले की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार आरोपी विकास बल्ले की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपए का नगद ईनाम दिया जायेगा लालबर्रा थाने में धारा 376(2) एन, 294, 323 एवं 506 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण के अनुसार आरोपी यशवंत पिता नंदलाल पटले निवासी कटंगी, थाना कटंगी 15 मार्च 2021 से 23 सितंबर 2022 के बीच घटना घटित कर अपने सकूनत से फरार है। प्रकरण में फरार आरोपी यशवंत पटले की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फरार यशवंत पटले की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा।
Source link