नर्मदापुरम! पुलिस विभाग में सर्जरी: 15 ASI, 6 हेड कांस्टेबल और 29 कांस्टेबल के तबादले, सबसे ज्यादा पुलिस लाइन से थानों में भेजे

[ad_1]
नर्मदापुरम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम में पुलिस विभाग में तबादलें हुए। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने 15 ASI, 6 हेड कांस्टेबल और 29 कांस्टेबल के ट्रांसफर किए। बुधवार रात को तबादले की सूची सोशल मीडिया ग्रुपों पर सामने आई। तबादलों में सबसे ज्यादा पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे जवानों को थाने भेजा है। लंबे समय से ये स्टॉफ थाने जाने की राह देख रहे थे। पुलिस लाइन के अलावा अजाक थाना, पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के तबादलें हुए है। नर्मदापुरम पुलिस विभाग में एक सप्ताह में दूसरी बार बड़ी संख्या में तबादलें हुए है। पिछले सप्ताह भी एसपी सिंह ने 12 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए है।



खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us