ट्रेन की चपेट में आए पिता-पुत्र की गई जान: भिंड में ट्रेन की चपेट में आया पिता, बचाने के लिए दौड़ा बेटा, दोनों की मौत

[ad_1]

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

भिंड के बरोही थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। ये घटना रविवार दोपहर के समय की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के मुताबिक रेपुरा पंचायत के खिदरपुरा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय हरिसिंह नरवरिया रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी सामने से इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई। पिता को रेलवे ट्रैक पर देखकर उनका छोटा बेटा मुनेश बचाने के लिए दौड़ा। इसी समय दोनों पिता-पुत्र ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इस हादसे की सूचना लगते ही बरोही थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षत-विक्षप्त शव को जब्त कर भिंड में पीएम कराया। इसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button