National

कोयला कामगारों के महंगाई भत्ते में 3.5 फीसदी का इजाफा

कोलकाता, 09 सितम्बर। कोल इंडिया के कामगारों यानी नॅन एग्जीक्यूटिव के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance) में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। VDA अब बढ़कर 38.2 प्रतिशत हो गया है।

सीआईएल (CIL) और एससीसीएल (SCCL) के लिए 10वें वेतन समझौते के पैरा 2.6.0 के अनुसार, परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (VDA) को त्रैमासिक रूप से संशोधित किया जाना है और दिसंबर (अक्टूबर-दिसंबर), मार्च को समाप्त तिमाही के लिए एआईसीपीआई संख्या के औसत के आधार पर प्रत्येक वर्ष 1 मार्च, 1 जून, 1 सितंबर और 1 दिसंबर को भुगतान किया जाना है।

Related Articles

Back to top button