महिला के लिए न्याय मांगने सड़क पर उतरे लोग: एसपी ऑफिस पहुंचे प्रदर्शनकारी, बोले- अमानवीयता करने वालों के घर पर चलाएं बुलडोजर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The Protesters Reached The SP Office, Said Run Bulldozers At The Homes Of Those Who Do Inhumanity
सतना7 घंटे पहले
मैहर के खैरा गांव में महिला के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद समाज में आक्रोश गहरा गया है। महिला के साथ मारपीट और फिर उसकी साड़ी उतार कर उसे गांव में घुमाने की घिनौनी घटना से नाराज लोग सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मां- बहन, बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई का उनका ऐलान याद दिलाते हुए बुलडोजर एक्शन की मांग की है।
शनिवार को खैरा गांव में महिला की पिटाई कर उसकी साड़ी उतार कर उसे पूरे गांव में घुमाने की घटना सामाजिक विरोध का सबब बन गई है। ऋषिकेश पटेल के साथ मिलकर उसके समाज के आधा सैकड़ा लोगों ने महिला के साथ अमानवीय की। अब महिला के साथ भी उसका समाज आ खड़ा हुआ है। महिला के समाज के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को सतना पहुंच कर एसपी ऑफिस के सामने धरना दिया।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। उन्होंने एडिशनल एसपी एसके जैन से मिलकर घटनाक्रम से अवगत कराया और ज्ञापन सौंप कर आरोपियों में से कइयों के नाम भी गिनाए।
बेहोश हुई, तो होश में लाकर पीटा
प्रदर्शनकारियों में पीड़िता की वृद्ध सास भी शामिल थी, उसने पुलिस को बताया कि बहू की साड़ी उतार कर हाथ में ले ली थी, अचेत होने के बावजूद उस पर रहम नहीं खाया गया। अचेत हो जाने पर आरोपियों ने उस पर पानी डाला और फिर पिटाई की। गांव में उनके समाज के लोग कम हैं, इसलिए बहुलता वाले समाज ने उन पर अत्याचार किया है। इस घटना में जितने भी महिला-पुरुष शामिल थे, उन सब के खिलाफ मुकदमा कायम कर, उन्हें गिरफ्तार करें। उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ गांव के लोगों ने पहले मारपीट की, फिर साड़ी उतारकर दो घंटे तक उसे गांव में घुमाया। मारपीट के बाद महिला घायल है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। पढ़ें पूरी खबर
Source link