Chhattisgarh
IAS किरण कौशल के भाई ने किया सरेंडर…

5 साल पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या कर हुआ था फरार
रायपुर। राजधानी में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की खौफनाक हत्या के आरोपी आईएएस किरण कौशल के भाई वरुण कौशल ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार चल रहा था। यह मामला मंदिर हसौद थाने में दर्ज है।
जानकारी के अनुसार नवा रायपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या के फरार आरोपी वरूण कौशल ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी वरुण कौशल महिला आईएएस किरण कौशल का भाई है। आरोपी ने 10 मार्च 2018 को कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहीन मलिक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को आरोपी ने अपने साथी समीर के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
Follow Us