Chhattisgarh

JANJGIR CRIME : Look out Circular के आधार पर आरोपी रविशंकर नैय्यर को इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली में निरूद्ध किया गया

जांजगीर-चांपा, 05 दिसम्बर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी नैला थाना जांजगीर के अप.क्र. 79/20 धारा 498ए,354,34 भादवि के प्रकरण का आरोपी रविशंकर नय्यर विगत 03 वर्षो से फरार था तथा पोलैंड में रहता था जिसकी पत्नी द्वारा फ़रवरी 2020 में थाना जांजगीर में लिखित शिकायत की थी जिसमें मैरिज साईट के माध्यम से वर्ष 2018 में शादी होना तथा शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में टीम इंदौर और दिल्ली टीम भेजी गई थी। परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देते हुये पौलेंड चला गया था और वहां की नागरिकता हासिल कर लिया था। कल प्रातः एमीग्रेशन से सूचना प्राप्त हुई थी कि रविशंकर नययर पौलेंड से वापस आया है तथा काउंटर में डिटेन किया गया है जिसकी सूचना पर तत्काल एक पुलिस पार्टी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हेतु रवाना की गई तथा आरोपी को आज ट्रांजिट रिमांड हेतु दिल्ली कोर्ट में पेश किया जायेगा, रिमांड उपरांत आरोपी को जांजगीर लाया जाएगा।

प्रकरण के 02 आरोपी देवराज नय्यर की दिनांक 29.04.21 एवं सुदर्शन नययर की दिनांक 30.04.21 को कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है एवं 01 आरोपी चन्द्रशेखर नय्यर को उच्च न्यायालय बिलासपुर से अग्रिम जमानत मिलने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

Related Articles

Back to top button