भिंड में पत्नी के सामने उजड़ा सुहाग: पत्नी और साले के साथ बाइक से आ रहा था युवक, कार ने मारी टक्कर

[ad_1]
भिंड40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड के गोहद चौराहे थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि हादसे में मृतक की पत्नी और साला बुरी तरह से घायल हो गया। ये घटना बुधवार शाम की है।
पुलिस के मुताबिक चकरपुरा थाना बरोही क्षेत्र में रहने वाले छोटू पुत्र राजाराम जाटव (22) अपने ससुराल ककराली, मालनपुर गया था। छोटू अपनी ताई सास के निधन के बाद ससुराल में गमी में शामिल होने गया था। वापस वो शाम के समय पत्नी राधा और आठ वर्षीय साले शिवांश के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। तभी छींमका के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटू की मौत हो गई। जबकि उसका सारा शिवांश और पत्नी बुरी तरह ज़ख्मी हो ग्रे। ये सूचना मिलते ही मृतक के ससुराली व परिजन आ गये जिन्होंने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने सूझबूझ से जाम खुलवाया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Source link