देहात थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला: सूदखोरों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, रुपयों को लेकर बना रहे थे दबाव; सुसाइड नोट छोड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Troubled By Usurers, The Young Man Hanged Himself, Was Making Pressure With Money; Left Suicide Note
शिवपुरी4 घंटे पहले
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के PSQ लाइन में एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
पवन राठौर ने सूदखोर से मोटे व्याज पर लगभग तीस हजार रुपए का कर्जा लिया था। सूदखोर पवन पर लगातार पैसों को लेकर दबाव बना रहा था। सूदखोर से तंग आकर पवन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक के साथ उसकी पत्नी बच्चे और मां भी रहती थी। मां 15 दिन पहले यहां से जयपुर चली गई थी और पत्नी पास वाले कमरे में थी। पत्नी ने जब देखा, तो पवन फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक का एक बड़ा भाई भी जयपुर रहता है।
मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट
मृतक जड़ी बूटी का काम करता था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि उन्हें मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।
Source link