बैंड बाजों के साथ निकाली गाय की अंतिम यात्रा: परिवार और मोहल्ले वासियों ने साड़ियां ओढ़ाकर दी विदाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shajapur
- On The Death Of The Cow, The Family And The Residents Of The Locality Gave Their Last Farewell By Wearing Saris
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती है, जिसमें इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ शाजापुर में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
बैंड बाजों के साथ निकाली अंतिम यात्रा
शाजापुर के भंवर सिंह खिंची के यहां 20 वर्षों से रानू नामक गाय को पाला जा रहा था, पूरे परिवार को उससे बहुत प्यार था,वह घर के सदस्य की तरह थी। मंगलवार को उसके निधन होने पर परिवार और पूरे मोहल्ले ने हिन्दू रीति रिवाज से पहले 100 से ज्यादा साड़ियां ओढ़ाई और पूजा की। नगरपालिका के वाहन में बैंड-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली गई और जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर गाय के शव को दफनाया गया।
रानू गाय नहीं हमारी मां थी
भंवरसिंह ने बताया कि रानू हमारे परिवार के लिए ‘मां’ जैसी थी। पूरे मोहल्ले की भी चहेती थी और सभी उसे रानू नाम से पुकारते थे, नाम लेते ही वह पीछे-पीछे चल देती थी। परिवार दुखी है, गाय नहीं हमारी मां का निधन हुआ है। इसलिए परिवारिक सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
Source link