सराफा कारोबारी को साढ़े पांच करोड़ की चपत: गहने रिपेयरिंग के नाम पर एजेंट ने ठगा, वापस मांगे तो देने से मुकरा

[ad_1]

ग्वालियर30 मिनट पहले

ग्वालियर में गहने रिपेयरिंग करने के लिए लेकर गए एजेंट ने सराफा कारोबारी दंपती को साढ़े पांच करोड़ रुपए की चपत लगा दी। जो गहने एजेंट ने ठगे हैं वह एंटीक तथा हीरे जड़े हुए थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार की है। ठगी का पता उस समय चला जब पीडि़त ने अपने जेवर वापस मांगे तो कभी बीमारी का तो कभी कोई और बहाना बनाकर टहलाता रहा। जब जेवर वापस करने दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। धोखे का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बसंत विहार निवासी सराफा कारोबारी ने शिकायत की है कि उनकी सराफा बाजार में सोने व चांदी की दुकान है और उसका संचालन वह तथा उनकी पत्नी करती है। उनके यहां पर दिल्ली का एजेंट जेवर रिपेयरिंग के लिए लेकर जाता है और रिपेयरिंग करने के बाद वापस करता है और वह उसका मेहनताना देते हैं। वर्ष 2019 में एजेंट उनके चार किलो 147 ग्राम सोने के जेवर लेकर रिपेयरिंग के लिए ले गया था, जिसमें कुछ आभूषण हीरे के थे, जिनकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए थी। इसके बाद वह इंतजार करते रहे और एजेंट उन्हें टहलाता रहा।

कभी कोरोना तो कभी सामान ना मिलने का बहाना

जब काफी समय हो गया तो उन्होंने अपने जेवर वापस मांगे ताब एजेंट ने उन्हें बताया कि जेवर एंटीक होने के कारण उनकी डोरी नहीं मिल रही है और हीरे के सेट में कुछ गेप हो गया, इसके बाद जब उन्होंने कॉल किया तो कोरोना होना और लॉकडाउन की बात कहकर समय बढ़ाता रहा।

बेच दिए जेवर

लॉकडाउन में ढिलाई होने पर जब उन्होंने जेवर वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने बताया कि उसने आर्थिक स्थिति खराब होने पर जेवर बेच दिए और उसके बदले में साढ़े दस किलो सोने के आभूषण ले लिए हैं और साथ ही उनके तीस लाख रुपए भी उसके पास है।

अब मिल रही है धमकी

पीडि़त ने बताया कि एजेंट उनके यहां पर बीस साल से काम कर रहा था, इसलिए उन्हें उस पर पूरा विश्वास था और अब जब वह जेवर व नगदी के लिए दबाव बना रहे हैं तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

आरोपी को पकड़ने पुलिस पार्टी कि रवाना

कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि सराफा कारोबारी की शिकायत पर एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना की गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button