Chhattisgarh

VIP Road का नाम होगा राजीव गांधी मार्ग

100 रू में वैध होंगे नल कनेक्शन

रायपुर । प्रदेश की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम बदलने की कवायद चल रही है। एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को वीआईपी रोड की जगह राजीव गांधी मार्ग कहा जाएगा। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

एमआईसी की बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिए। जिसमें वीआईपी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि वीआईपी कोई नाम नहीं होता इसलिए इस सड़क का नाम राजीव गांधी मार्ग किया गया है। एमआईसी में फैसले के बाद इसे सामान्य सभा में पास होने भेजा जाएगा।



100 रू में वैध होंगे अवैध नल कनेक्शन


रायपुर में चल रहे कई अवैध नल कनेक्शनों को 100 रू. में वैध करने का फैसला भी एमआईसी में लिया गया है। निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक रायपुर में लगभग 23 हजार नल कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे हैं, जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है और पानी की भी चोरी हो रही है।

महापौर का कहना है कि 100 रू. में कनेक्शन वैध होने के बाद निगम को टैक्स भी मिलेगा और कनेक्शन वैध हो जाएगा। इसके लिए अवैध कनेक्शन वालों को 3 महीने का समय दिया गया है और इसके बाद भी अगर कनेक्शन वैध नहीं किया जाता तब कड़ी कार्रवाई नगर निगम की तरफ से की जाएगी।इस संबंध में नगर निगम की ओर से अवैध कनेक्शन को वैध करने की स्वीकृति शासन को भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button