खातेगांव में कबड्डी का रोमांच: 8 से 11 अक्टूबर तक होगी 48वीं जूनियर स्टेट चेम्पियनशिप

[ad_1]
खातेगांव3 घंटे पहले
खातेगांव में शनिवार से कबड्डी का रोमांच शुरू होने जा रहा है। मेकलसुता एकेडमी डाक बंगला ग्राउंड पर 48वीं जूनियर स्टेट चेम्पियनशिप 8 से 11 अक्टूबर तक संपन्न होगी। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। आयोजन देवास कार्पोरेशन एरिया और मेकलसुता स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होने जा रहा है।
आयोजन समिति के बलराम दावठा, राजकमल पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा टीमों के लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। जिनमें से 12 खिलाड़ियों का चयन कर प्रदेश की टीम बनाई जाएगी। जो ऋषिकेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। खातेगांव क्षेत्र में इस तरह का यह पहला आयोजन है।



खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us