कठिन परिस्थिति में सुधार कार्य: बांध के पानी में 8 फीट डूबे टाॅवर से बिजली सप्लाई की शुरू, नाव से पहुंचे कर्मचारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Electricity Supply Started From The Tower Submerged 8 Feet In Dam Water, Workers Arrived By Boat
शहडोल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंता और तकनीकी कर्मियों ने दो किलोमीटर नाव से यात्रा कर बांध में जाकर बिजली सुधार किया। जयसिंहनगर के बांसा गांव के कटका बांध में बिजली टावर में तकनीकी खराबी आ गई थी। उसे ठीक कर सीधी जिले की बिजली सप्लाई को बाधित होने से बचाया है।
कंपनी के जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार शाम बताया कि गुरुवार रात को अमरकंटक से सीधी आने वाली 220 केव्ही अति उच्चदाब लाइन में व्यवधान आ गया था। इस सर्किट में फॉल्ट आ जाता तो सीधी जिले में सप्लाई बाधित हो सकती थी। इसे देखते हुए रात में ही सीधी में पदस्थ ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक अभियंता गोरेलाल साहू और उनकी टीम ने तुंरत फॉल्ट लोकेशन का पता लगाया। नाव से कटका बांध के जलाशय में लगे हुए टॉवर के निकट पर पहुंचे। जो जलाशय के बीचों-बीच स्थित है और 7 से 8 फीट पानी में डूबे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी कर्मचारियों की सराहना की है।
35 किमी दूर से बुलाई नाव
बासा गांव के सरपंच विपिन सिंह की मदद से 35 किमी दूर मानपुर के नाव मालिक रतन मांझी से नाव ली। नाविक रामधनी बैगा के साथ लोकेशन पर पहुंचे। इसमें लाइन स्टाफ पवन कुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर शुक्ल एवं बाह्य सेवाप्रदाता कंपनी के सुपरवाइजर पंकज भट्ट के साथ सुधार उपकरण और सामग्री लेकर प्रभावित टावरों को ठीक किया। कार्मिकों ने लगभग दो किलोमीटर क्षेत्रफल में लगे प्रभावित टावरों में तकनीकी सुधार किया।
Source link