Chhattisgarh

बीएसपी क्वारी माइंस क्षेत्र मिली लाश, पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर

बालोद। दल्ली राजहरा बीएसपी क्वारी माइंस क्षेत्र में सड़क के बीचों-बीच युवक की लाश मिली है। हत्या की आशंका पर जांच के लिए राजनांदगांव से डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। दल्ली राजहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बीएसपी क्वारी माइंस रोड पर मिले युवक की पहचान दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा निवासी 21 वर्षीय डोमेन्द्र टेकाम पिता मोहन लाल टेकाम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृत युवक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुआ था। युवक के प्रबंधित माइंस क्षेत्र में चोरी करने के नियत से जाने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, जांच में जुटी दल्ली राजहरा पुलिस ने राजनांदगांव से डॉग स्क्वायड बुलाया है।

Related Articles

Back to top button