छतरपुर में घर में चोरी: सोता रह गया परिवार, पीड़ित बोला- 18 लाख तक की चोरी का अनुमान

[ad_1]
छतरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम बसारी में चोरों ने दो घरों में धाबा बोल दिया। जानकारी मुताबिक दरवारी कुशवाहा निवासी बसारी के घर मे रात को चोरों ने धावा बोल कर चोरी को अंजाम दिया। जहां चोरों ने घर की छत से नीचे आए और घर में सो रहे लोगों के कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी। जब सुबह 5 बजे दरवारी कुशवाहा ने उठ कर देखा तो बाहर से कुंडी लगी थी। जहां उसने अपनी मां को आवाज दी तो उनकी भी कमरे के बाहर की कुंडी लगी थी। दरबारी ने बगल की खिड़की से बाहर आ कर देखा तो सभी जगह के ताले टूटे पड़े हुए थे।
बगल के कमरे में रखे बक्से से लाइसेंसी बंदूक के जिंदा कारतूस निकाल कर ओर कमरे ही रखी अलवारी को खेत मे उठा कर ले गए अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ले गए। फरियादी ने बताया कि कुल 13 लाख कीमत की चोरी हुई है। बगल में बने बाबूलाल कुशवाहा के यहां से भी चोर सोने चांदी के आभूषण ले गए 100 डायल भी मौके पर पहुंचे। दोनों फरियादियों ने बमीठा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बमीठा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source link