शहर में भारी वाहनों का आवागमन जारी: कुछ समय पहले मकान में घुस गया था ट्रक, प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी हो रही लापरवाही

[ad_1]

टीकमगढ़एक घंटा पहले

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगातार हादसे हो रहे हैं। करीब एक पखवाड़े पहले ही ताल दरवाजा मोहल्ले में बेकाबू ट्रक एक मकान में घुस गया था। जिसके बाद प्रशासन ने शहर के अंदर प्रवेश करने वाले प्रमुख रास्तों पर बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद भी हैवी ट्रकों का शहर में आवागमन जारी है। शनिवार रात एक बार फिर ताल दरवाजे मोहल्ला में बड़े वाहनों का आवागमन देखा गया।

दरअसल, ताल दरवाजा मोहल्ले में महेंद्र सागर तालाब की बंधान पर ऊंची चढ़ाई है। यहां भारी वाहनों के आवागमन से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके हैवी वाहनों का आवागमन बंद नहीं किया जा रहा है। इसी लापरवाही के चलते 15 दिन पहले ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर मकान में घुसा गया था। हादसे में मकान की दीवार टूट गई थी और के आगे वाले कमरे में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद प्रशासन ने शहर में सभी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए प्रमुख रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए थे, जिससे शहर के अंदर हैवी ट्रक, बस और बड़े वाहनों का प्रवेश रोका जा सके। बावजूद इसके शनिवार रात लाल दरवाजा इलाके में महेंद्र सागर तालाब की बंधान पर बड़े वाहनों का आवागमन देखा गया। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हैवी ट्रक किस रास्ते से शहर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। इस बारे में एसडीएम सीपी पटेल का कहना है बड़े वाहन कहां से प्रवेश कर रहे हैं इस बारे में जल्द ही पता लगाया जाएगा।

बाइपास रोड पर डायवर्ट नहीं किया यातायात
शहर में हैवी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए महेंद्र सागर तालाब के किनारे से बाइपास बनकर तैयार है। फिर भी हैवी वाहन शहर से निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा दूसरा बाइपास सागर रोड से नए बस स्टैंड तक तैयार हो चुका है। अब प्रशासन को सख्ती के साथ हैवी वाहनों को बाइपास सड़कों पर डायवर्ट करना चाहिए, जिससे शहर में बड़े वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से रोकी जा सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button