महंत पुष्करानंद महाराज ने ओंकारेश्वर से जारी किया वीडियो: कहा-जनप्रतिनिधि अपना वादा निभाएं नहीं तो बुरहानपुर लौटते ही लूंगा जल समाधी, तहसीलदार बोले-आज भी कराया जा रहा सीमांकन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Mahant Pushkaranand Maharaj Released The Video From Omkareshwar, Said, The Public Representatives Keep Their Promise, Otherwise I Will Take Water Tomb As Soon As They Return To Burhanpur, Tehsildar Sa

बुरहानपुर (म.प्र.)15 मिनट पहले

बुरहानपुर के प्रसिद्ध उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने गुरुवार देर रात ओंकारेश्वर से वीडियो जारी करते हुए जनप्रतिनिधियों का नाम लेकर उनसे अपना वादा निभाना के लिए कहा-अन्यथा शहर लौटकर जल समाधि लेने की घोषणा की। इधर वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को भी दल सीमांकन के लिए लोधीपुरा पहुंच गया।

दरअसल लोधीपुरा में दरगाह ए हकीमी और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 27 नवंबर से मंदिर समिति सदस्य अनिश्चितकालीन क्रमिक भूूख हड़तााल पर बैठे थे। इसी बीच उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने मंच से जल समाधी लेने, रास्ता जाम करने की चेतावनी दी थी। 30 अक्टूबर को चौथे दिन सांसद, पूर्व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर चर्चा की थी। तहसीलदार ने सीमांकन का पत्र जारी किया था। 3 नवंबर का सीमांकन की प्रक्रिया भी प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गई, लेकिन अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हैं इस पर संत ने आपत्ति ली।

महाराज ने ओंकारेश्वर से जारी किया वीडियो

महंत पुष्करानंद महाराज ने देर रात ओंकारेश्वर से वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान की मौजूदगी में बात हुई थी कि 3 नवंबर को नप्ती नहीं हुई तो हम लोग खुद अनशन पर बैठ जाएंगे। आपने जो बात की है वह पूरी नहीं हुई है। अगर पूरी नही होती है तो मैं जल समाधी का कार्यक्रम शुरू कर दूंगा ओंकारेश्वर से पहुंचने के बाद।

गुरुवार से राजस्व की टीम ने शुरू किया सीमांकन

गुरुवार सुबह 11 बजे से राजस्व विभाग की टीम ने लोधीपुरा में रकबा नंबर 5, 6 में सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस दौरान दोनों ही पक्षों से लोग मौजूद थे, लेकिन बताया लोधीपुरा क्षेत्र काफी बढ़ा होने से चांदा मुनारा ढूंढने में परेशानी आ रही है।

इधर शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय की जुमे की नमाज, शनिवार को इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में साप्ताहिक आरती, रविवार को अवकाश होने के कारण सीमांकन सोमवार से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन संत का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को ही टीम को सीमांकन के लिए लोधीपुरा रवाना कर दिया गया।

दरअसल सीमांकन के दौरान तहसीलदार रामलाल पगारे ने लोगों से कहा था कि शुक्रवार, शनिवार, रविवार तीन दिन छुट्टी रहेगी। यही वजह मानी जा रही है कि महाराज द्वारा वीडियो जारी किया, लेकिन अब सीमांकन फिर चालू हो गया है।

2018 में पुष्करानंद महाराज चुनाव में हिन्दू महासभा की ओर से उम्मीदवार बनाये गए थे, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया था।

2018 में पुष्करानंद महाराज चुनाव में हिन्दू महासभा की ओर से उम्मीदवार बनाये गए थे, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया था।

कौन है पुष्करानंद महाराज

स्वामी पुष्करानंद बुरहानपुर स्थित उदासीन आश्रम के महंत है। बताया जाता है कि वो विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मार्गदर्शक व प्रचार मंत्री भी हैं। भोपाल के संत पुजारी संघ के जिलाध्यक्ष व मठ मंदिर सलाहकार बोर्ड के भी सदस्य रहे हैं। बुरहानपुर के उदासीन आश्रम में पूर्व विधायक व महंत स्वामी उमेश मुनि के देहांत के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में कुछ साल पहले भोपाल से बुरहानपुर आए महंत पुष्करानंद महाराज ने आश्रम की कमान संभाली थी। तब से वही यहां उदासीन आश्रम के प्रमुख हैं।

2018 में हिन्दू महासभा ने विधानसभा चुनाव में अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था। तब उनके चुनाव में खड़े होने से राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई थी। पुष्करानंद महाराज की पहुंच सीएम हाउस तक भी है। यही वजह है कि जिस दिन उन्होंने समाधी लेने, रोड जाम करने की चेतावनी दी थी उसी के दूसरे दिन राजनीतिक, प्रशासनिक क्षेत्र में हलचल मच गई थी और सांसद, पूर्व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि आंदोलन स्थल पहुंच गए थे। तत्काल आंदोलन समाप्त कर सीमांकन की तारीख तय कर दी गई थी।

दल सीमांकन के लिए रवाना

तहसीलदार रामलाल पगारे ने कहा-आज भी दल को सीमांकन के लिए रवाना कर दिया गया है। आज कोई अवकाश नहीं रखा गया है। दल द्वारा सीमांकन का काम पूरा कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button