बुधवार से आवेदन कर सकेंगे: मतदाता सूची में फिर जोड़ सकेंगे नाम, आज से मतदान केंद्रों पर दे सकेंगे आवेदन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Names Will Be Able To Be Added Again In The Voter List, From Today Applications Can Be Made At Polling Stations

बुरहानपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधारने के लिए बुधवार से आवेदन कर सकेंगे। मतदाता सूची मंे संशोधन के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य बुधवार से शुरू होगा। मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठकर आवेदन लेंगे। नाम जोड़ने, संशोधन करने और हटाने के साथ मतदाता सूची को लेकर आपत्ति भी दर्ज की जाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी और बीएलओ को आयोग के निर्देश से अवगत कराने के लिए मंगलवार परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में बैठक हुई। एसडीएम दीपक चौहान ने कहा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य गंभीरता से करना है।

हर दावे-आपत्ति को सही फार्मेट में भरना और उसे कार्यालय में जमा करना है। मतदाता सूची को हर बीएलओ केंद्र पर लगाया जाएगा। यहां आमजन इसे देख सकेंगे। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं के नाम इसमें जोड़ा जाना है। मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होगा, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। एक माह तक बीएलओ मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे और यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button