रतलाम में थाना प्रभारियों के तबादले: रिंगनोद, पिपलोदा सैलाना और औद्योगिक थाने के टीआई बदले

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • SP Changed Four Station In charge, Ringnod, Piploda Sailana And TI Of Industrial Station Changed

रतलाम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले के चार थाना प्रभारियों को बदला है। निरीक्षक राजेंद्र वर्मा को औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का प्रभारी बनाया गया है वहीं, औद्योगिक थाना प्रभारी अयूब खान को लाइन भेजा गया है। पिपलोदा टीआई दीपक मंडलोई को सैलाना थाना प्रभारी बनाया गया है। पिपलोदा थाने पर लाइन में पदस्थ रेवल सिंह बर्डे को भेजा गया है ।रावटी थाना प्रभारी नीरज सारवान को रिंगनोद थाना प्रभारी बनाया गया है। रिंगनोद टीआई दर्शना मुजाल्दे का स्वास्थ्य खराब होने से लाइन में पदस्थ किया गया है। वहीं, रावटी थाने पर निरीक्षक पतिराम दावरे को भेजा गया है।

दरअसल एसपी अभिषेक तिवारी ने भोपाल दौरे से ठीक पहले जिले के चार थाना प्रभारियों के तबादला आदेश जारी किए। जिसमें दो थाना प्रभारियों को लाइन से थाने और दो थाना प्रभारियों को फील्ड से लाइन में पदस्थ किया गया है। रिंगनोद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से फील्ड से लाइन में पदस्थ किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button