सिंध नदी से बजरी का अवैध उत्खनन जारी: शक न हो इसलिए तिरपाल से ढक कर रहे है परिवहन, किसानों ने किया वीडियो वायरल

[ad_1]
शिवपुरी25 मिनट पहले
शिवपुरी जिले में खनन माफिया दिन रात नदी के सीने को छलनी करते हुए रेत व बजरी का अवैध उत्खनन करने में लगे हुए हैं। अवैध उत्खनन करने का एक मामला कोलारस तहसील के पचावली और अनंतपुर के बीच सिंध नदी से सामने आया है। जहां खनन माफियाओं द्वारा सिंध नदी से बेख़ौफ़ तरीके से बजरी का उत्खनन कर ले जाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिंध नदी के किनारे से लगभग एक सैकड़ा ट्रॉली बजरी रेत माफियाओं के द्वारा निकाली जा रही है।
ग्रामीणों ने रोकी ट्रॉली बनाई वीडियो
बुधवार सुबह जब माफियाओं के द्वारा सिंध नदी से ट्रैक्टर में भरकर बजरी ले जा रहा थे। तभी अनंतपुर के किसानों ने बजरी से भरे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया और उनका वीडियो बना लिया, लेकिन दबंग दबंगई दिखाते हुए वहां से निकल गए। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त माफियाओं के द्वारा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली उतारने और निकालने के लिए उनके खेतों की बागड़ को तोड़ दिया जाता है जिससे उनकी खेतों में खड़ी फसल को मवेशी बर्बाद कर देते हैं।
माफियाओं ने निकाला नायाब तरीका
खनन माफिया ने सिंध नदी में से मोरम निकालकर ले जाने का नया तरीका इख्तियार किया है। यहां माफिया ट्रैक्टर की ट्रॉली में पहले मुरम भरते हैं इसके बाद उसे तिरपाल से ढक देते हैं। जिससे किसी की नजर नहीं पढ़े। सड़क पर दौड़ते यह ट्रैक्टर देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसान की फसल मंडी की ओर जा रही हो। इस नायाब तरीके का भरपूर फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं।
इस पूरे मामले में एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि कोलारस क्षेत्र में जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है, तो प्रशासन के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। सिंध नदी से बजरी निकालने की भी शिकायत मिली है। जल्द ही माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link