Chhattisgarh

भारतीय पुलिस स्मृति दिवस समारोह सम्पन्न

संतोष गुप्ता/ कोरबा 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला सचिव कोरबा(महिला विंग) के मार्गदर्शन में भारतीय पुलिस स्मृति दिन समारोह कोरबा जिले के दर्री थाना परिसर में सम्पन्न हुआ । ईस अवसर पर दर्री थाना प्रभारी ने एनएचआरसीसीबी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हम पुलिस वालों के लिए अविस्मरणीय पल है और हम विस्वास दिलाते हैं कि जब भी जहां भी आपको हमारी आवश्यकता पड़ेगी हम आपके साथ होंगे,उक्त मौके पर एनएचआरसीसीबी के टीम ने स्मृति सम्मान पत्रिका, पुष्प गुच्छ , और श्रीफल से थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया साथ ही पूरे स्टाफ को भी प्रस्सति पत्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में थाने के समस्त स्टाफ के अलावा एनएचआरसीसीबीके सक्रिय सदस्य गणेश बरेठ , मधुसूदन गोस्वामी एडवोकेट दुष्यंत सोनी जी का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button