बदमाशों ने 15 दिन में दूसरी वारदात को दिया अंजाम: एबी रोड के बाद भोपाल रोड पर ट्रक कटिंग

[ad_1]

देवास2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आगर-मुंबई हाईवे पर 8 अक्टूबर काे चलते कंटेनर का पीछे से लाॅक ताेड़कर दवाइयाें के 63 कार्टून बदमाशाें ने चुराए थे। पुलिस इन आराेपियाें का खुलासा नहीं कर पाई थी कि 15 दिन में दूसरी वारदात भाेपाल राेड पर अज्ञात बदमाशाें ने करते हुए कंटेनर का ताला ताेड़ इलेक्ट्रिक्स सामग्री के पैकेट चुरा लिए हैं। चालक ने गाड़ी काे राेका तब वारदात का पता चला।

बीएनपी पुलिस के अनुसार चालक गिरेंद्रसिंह जाट निवासी ग्राम पट्टी पंजाब अपने कंटेनर में पुणे से भाेपाल के लिए इलेक्ट्रिक पैकेट लाेड करके निकला था। देवास बायपास पहुंचा ताे यहां से लेकर भाेपाल राेड पर जामगाेद के बीच में अज्ञात चाेराें ने पीछे से ताला ताेड़कर उसमें रखे इलेक्ट्रिक के 204 पैकेट चुरा लिए। चालक ने ढाबे पर गाड़ी राेककर देखा ताे गेट खुला था और पैकेट गायब थे। चालक गिरेंद्रसिंह ने बताया, खासा कार्गाे कैरियर से एलजी इलेक्ट्रानिक सामान पैकेट लाेड कर पुणे से भाेपाल के लिए निकला था। बदमाश चलती गाड़ी का ताला ताेड़ कर सामान ले गए। कितने की इलेक्ट्रिक सामग्री चाेरी हुई इसका पता नहीं। इसमें महंगी-महंगी एलईडी सहित अन्य सामान था।

अब तक पकड़ में नहीं आए बदमाश
ट्रक कटिंग की वारदात राेकने के लिए एसपी डाॅ. शिवदयालसिंह ने पांच माह पहले ऑपरेशन प्रहार चलाकर बड़ी कार्रवाई की थी। उसके बाद से ट्रक कटिंग थमी थी, लेकिन पिछले 15 दिन में दाे बार बड़ी कंटेनर से सामग्री चाेरी हुई है। हाईवे पर पुलिस का गश्ती वाहन भी रहता, फिर भी बदमाश वारदात काे अंजाम दे देते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button