बाल कल्याण समिति के बाहर घंटो इंतजार करते परिजन: बोले- समिति में कोई नहीं मिलता, चाइल्ड लाइन प्रभारी ने लगाए लापरवाही के आरोप

[ad_1]
विदिशा9 घंटे पहले
विदिशा में बाल कल्याण समिति के बाहर कई बच्चे और उनके परिजन घंटों ऑफिस खुलने का इंतजार करते रहे। दरअसल बच्चों को चाइल्ड लाइन ने बाल मजदूर करने के दौरान रेस्क्यू किया गया था, जिन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश करना था, लेकिन बच्चों के परिजन समिति के बाहर कई घंटे तक इंतजार करते रहे।
मंगलवार को चाइल्ड लाइन की सदस्य दीपा शर्मा ने बताया कि बाल कल्याण समिति में खड़ी हुं। रोस्टर होने के बाद भी समय पर कोई सदस्य नहीं पहुंचा था। परिजनों और बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाल कल्याण समिति के आफिस में आकर बैठे हुए थे लेकिन कोई नही आया। ऐसा कई बार हो चुका है समय पर कोई नहीं मिलता। हमें दो घंटे से ऊपर हो गए कोई नहीं आया। हम 6 से 7 बच्चो को बाल कल्याण समिति के सामने लेकर आए थे। कुछ बच्चों को हमने रेस्क्यू किया था जो दुकानों पर काम करते पाए गए थे।
समिति की सदस्य का कहना हैं कि चाइल्ड लाईन द्वारा बाल मजदूरी कर रहे बच्चों को वहां से हटाकर कराने, पढ़ाई और अन्य सहयोग करने के लिए सरकारी मदद प्राप्त करने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जाता है। आज रोस्टर होने के साथ जब बच्चों उनके पालक को और अन्य लोगों को चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति लेकर पहुंची तो वहां कोई भी जिम्मेदार नहीं मिला। कई घंटों से चाइल्डलाइन के प्रभारी और बच्चों के साथ उनके पालन भी परेशान होते रहे। परिजनों ने बताया कि वे अपनी मेहनत मजदूरी और कार्य छोड़कर यहां आए हैं लेकिन यहां कोई नहीं मिल रहा है जिससे कई घंटे खराब हो गए।
Source link