भिंड में अंधे कत्ल की तहकीकात शुरू: ऑटो में मृत मिले चालक की हत्या कर आरोपियों ने दिया था हादसे का रूप, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Driver Who Was Found Dead In The Auto Was Murdered In The Form Of An Accident, The Police Engaged In The Investigation
भिंड28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भिंड में 1 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे ऑटो के अंदर चालक घायल अवस्था में मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चालक किसी वाहन से टकरा गया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराय, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने हत्या होना पाया। अब पुलिस ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
ये थी घटना
दरअसल, मिहोनी गांव थाना दबोह का रहने वाला संजय पुत्र अजमेर सिंह बघेल हाल निवास वीरेंद्र नगर में किराए के मकान में रहता था। मृतक हर रोज सुबह चार बजे दिल्ली, जयपुर से आने वाली सवारियों को लेने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचता था। उक्त दिनांक को सुबह के करीब चार बजे संजय ऑटो से घर से निकला। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे देहात थाना पुलिस को सूचना मिली की वायपास रोड पर एक चालक घायल अवस्था में है। मॉर्निंग बॉक पर निकलने वाले लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऑटो चालक संजय के प्रथम दृष्टया हादसा होना प्रतीत हुआ। पुलिस ने ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराया और बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी।
परिवार जन बोले-हादसा हुआ
इसके बाद पुलिस की तहकीकता शुरू हुई। पुलिस ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट से पहले परिवार जनों से बयान दर्ज किए। परिवार में मृतक की पत्नी व दो बेटिया व एक बेटा है। इसके अलावा भाई समेत अन्य परिजन है। मृतक अपने परिवार के साथ भिंड में किराए के मकान में रहता था। जब पुलिस ने सभी के बयान लेना शुरू किए। बयानों में सभी परिजन हादसा होने मानते रहे। परंतु बीते रोज पुलिस को चिकित्सकों ने पीएम रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस का शक साफ हो गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक के धारदार हथियार से हमला होना पाया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की जांच शुरू हो गई। पुलिस ने हादसे का मामला अंधे कत्ल में तब्दील हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस हत्या की वजह व आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जल्द आरोपियों तक पहुंचेगी पुलिस
- इस मामले में देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि ऑटो चालक संजय की हत्या कर आरोपी ने हादसे के रूप दिया है। पुलिस जल्द आरोपी तक पहुंचेगी और हत्या की वजह का खुलासा भी करेगी।
Source link