जिला प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा: आप सभी के सहयोग से मप्र नई ऊंचाइयों को छू रहा, खेल विभाग भी कामयाब हो रहा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- With The Cooperation Of All Of You, MP Is Touching New Heights, The Sports Department Is Also Successful.
देवास21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ई-रिक्शा काे बढ़ावा देने के लिए रिक्शा में बैठीं प्रभारी मंत्री सिंधिया।
मप्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है, खेल विभाग भी कामयाब हो रहा है। आप सभी का सहयोग चाहिए। खेलों में स्कूली बच्चे अपना भविष्य बनाएं। यह बात मप्र स्थापना दिवस पर मंगलवार काे जिला प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्पाेर्ट्स पार्क में हुए कार्यक्रम में कही। उन्हाेंने 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में देवास का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके बाद स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से चर्चा की। साथ ही ई-रिक्शा काे बढ़ावा देने के लिए प्रभारी मंत्री ने उसमें बैठकर सफर किया। कार्यक्रम में शहर के शासकीय और निजी स्कूलाें के विद्यार्थी ज्यादा थे।
देवास का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सॉफ्ट टेनिस में एकल में स्वर्ण पदक और टीमइवेन्ट में रजत पदक जितने वाले जय मीणा, स्वर्ण पदक विजेता आध्या तिवारी, रजत पदक विजेता राजवीर नागर, आदित्य दुबे, अभिषेक परिहार, योगेश चौधरी, सॉफ्ट टेनिस में पदक विजेता अनुष्का दबंडे, देविका चौधरी, दीपा बिल्वे और मानसी राठौड़ का सम्मान कर प्रशस्ति-पत्र और शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, मप्र गान का गायन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
जन अभियान परिषद ने प्रभात फेरी निकाली। इस दाैरान विधायक गायत्री राजे पवार, मनोज चौधरी, पहाड़सिंह कन्नौजे, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, जिपं सीईओ प्रकाशसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
Source link