रतलाम महापौर का अलग अंदाज: स्कूली बच्चों के साथ कबड्डी खेलते नजर आए महापौर प्रहलाद पटेल, सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में पहुंचे थे महापौर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Mayor Prahlad Patel Was Seen Playing Kabaddi With School Children, The Mayor Had Reached The Program Of Saraswati Shishu Mandir
रतलाम4 घंटे पहले
रतलाम में आज एक बार फिर महापौर प्रहलाद पटेल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है । राजनीति के मैदान के खिलाड़ी महापौर प्रहलाद पटेल ने आज कबड्डी के मैदान में हाथ आजमाएं है। दरअसल मौका था विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित दलीय प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर प्रहलाद पटेल खुद को कबड्डी के मैदान में उतरने से रोक नहीं पाए । प्रतियोगिता के शुभारंभ के तौर पर प्रहलाद पटेल ने सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के पाले में रेड डालकर शुरुआत की। हालांकि महापौर अपनी रेड के दौरान कोई पॉइंट अर्जित नहीं कर सके।
गौरतलब है कि रतलाम के नए महापौर प्रहलाद पटेल अपने अलग अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। प्रहलद पटेल न केवल अच्छे सिंगर हैं बल्कि अच्छे डांसर भी है। वहीं, क्रिकेट ,कुश्ती और कबड्डी के खेल में भी उनकी रुचि रही है। स्कूल के समय में पहला पटेल कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके हैं । यही वजह है कि सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में वह खुद को कबड्डी के मैदान में उतरने से रोक नहीं पाए।
Source link