25 नवंबर से बांध से होगी पानी सप्लाई!: जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, सिंचाई का बढाया गया टारगेट

[ad_1]
छिंदवाड़ा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में जलाशयों में जल भराव के अनुसार रबी सिंचाई के लिए समिति के सदस्यों ने 89,416 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। 25 नवंबर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्यों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव लिए गए और सुझाव के अनुसार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक चौरई सुजीत चौधरी व विधायक जुन्नारदेव सुनील उईके व जिले के उन्नत कृषक दौलत सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्यगण, एडीएम ओपी सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री पेंच व्यपवर्तन नहर संभाग सिंगना आरके भलावी व कार्यपालन यंत्री पेंच व्यपवर्तन बांध संभाग चौरई एसके सिरसाम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दिए गए दिशा–निर्देश
पेंच व्यपवर्तन परियोजना के दांई तट मुख्य नहर एवं बाई तट मुख्य नहर में जहां-जहां भी वर्षा के कारण कटाव हुआ है, उसे ठीक कराकर 25 नवंबर से कृषकों को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश कपुर्दा से कच्चाढाना के बीच 150 मीटर का सुधार कार्य कराकर पानी प्रदाय करने।
केकड़ा जलाशय, तिवडाकामथ जलाशय व पालामऊ जलाशय से नहर के टेल तक पानी पहुंचाने, पूर्व से स्वीकृत नहरों की साफ-सफाई कराने। जिन जलाशयों की नहरों के लिए मनरेगा से स्वीकृति नहीं है, उनकी स्वीकृति प्राप्त करें, कन्हरगांव जलाशय के स्लूस गेट से पानी के सीपेज को रोकने, पुराने जलाशयों के बांध सुधारने, स्टॉप डेम, बैराजों में गेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
Source link