नकुलनाथ बोले- त्यौहार में चालानी कार्रवाई से दो राहत: SP से की चर्चा ,त्यौहार के दौरान हेलमेट चेकिंग अभियान ना चलाने का दिया निर्देश

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सांसद नकुल नाथ में त्योहारों में हो रही वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वे त्योहार के समय बाजार आने वाले आम लोगों को हेलमेट के लिए परेशान ना करें। यह जानकारी सांसद नकुल नाथ ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। दरअसल सांसद नकुल नाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि-

छिन्दवाड़ा में पुलिस प्रशासन द्वारा अत्यधिक चालानी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर उन्हें त्योहारों में आम जनता को राहत देने के लिए निर्देशित किया- मेरा समस्त जिले वासियों से है कि समस्त ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें एवं समस्त पुलिसकर्मियों से अपील है कि वे अगर सुदूर इलाकों से ख़रीदी करने आए किसी व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन करते देखते हैं तो सीधे चालान न करें।

उन्हें रोककर समझाइश दें ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था भी समुचित बनी रहें एवं वे लोग ग़लतियां ना दोहराए। आपका एक चालान किसी की दीपावली की खुशियों को फीका कर सकता है इसी लिए लोगों को जागरूक करें लोगों का सहयोग करें ।

नो हेलमेट, नो राइडिंग!:20 पुलिसकर्मी सहित, 2 हजार सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट पकड़ाए, DSP ने कहा- हेलमेट है जरूरी, देखे VIDEO

पुलिस चला रही नो हेलमेट नो राइड अभियान

दर्शन छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा पिछले 15 दिनों से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जगह-जगह पुलिस वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियम को पालन करने की समझाइश दे रही है ऐसे में जो वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button