लघु उद्योग के नाम पर बीस लाख रूपये की धोखाधड़ी करने की आरोपिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – स्मॉल फाईनेंस के माध्यम से लघु उधोग एवं व्यवसाय लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली आरोपिया को थाना सुपेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 23 मई को प्रार्थिया माया सोनी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मंजू सोनी कृष्णा नगर सुपेला जो मार्केटिंग का काम करती थी , इसके द्वारा पूर्व में शासन द्वारा महिलाओं को सशक्त करने एवं व्यवसायिक दक्षता एवं आत्म निर्भर बनने के लिये स्माल फाईनेंश बैंको के माध्यम से समूह लोन की योजना के अन्तर्गत आसान किस्तों स्माल फाईनेंश बैंक की योजना का लाभ उठाते हुये गरीब महिलाओं को प्रलोभन देकर उनके नाम पर पृथक-पृथक स्माल बैंको के नाम से अलग-अलग समूह बनाकर महिलाओं को ग्राम शक्ति बैंक , बंधन बैंक , सुर्योदय बैंक , आशीर्वाद बैंक , ईशाख बैंक , सुभ्रा बैंक , सत्सा बैंक से लोन पास करवाकर पैसा निकलवा कर अपने घर कृष्णा नगर सुपेला में बुलवाकर महिलाओं के पूर्व से संचालित बैंक खाते में लोन की रकम आ जाने पर उन्हीं महिलाओं को षड्यंत्र पूर्वक अन्य प्रलोभन देकर उनके खाते में आई लोन रकम में से लगभग अस्सी प्रतिशत रकम नगद में निकलवाकर अपने पास रख लेती थी और उसे किश्त में कुछ माह संयुक्त रूप से किश्त की अदायगी करती थी। लगभग छह से सात माह तक किश्त का भुगतान करवाती थी , उसी बीच में अन्य समूह बनवाकर यही प्रक्रिया को अपनाती थी। इस प्रकार लगातार महिलाओं के समूह से प्राप्त रकम का स्वयं उपयोग कर , किश्त का भुगतान ना कर गरीब महिलाओं के साथ षडयंत्र पूर्वक लगभग 20,00,000 रूपये की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क 603/2025 धारा 318(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में आरोपिया को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर विभिन्न ग्रुप के माध्यम से अनेक महिलाओं के नाम अल्फा ग्रुप बनाकर लोन गृह उघोग एवं छोटे स्तर पर व्यवसाय चलाने के नाम पर रकम लेना , जिससे एक स्कूटी सीजी सीएच 8547, कृष्णा नगर के घर का विक्रय सौदा कर अन्यत्र संम्पत्ति क्रय कर फरार होने की तैयारी में थी। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सुपेला पुलिस ने आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव , उनि मनीष वाजपेयी , सउनि पूरण साहू , प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डेय, महिला आरक्षक क्षमा बांधव , आरक्षक सुर्यप्रताप एवं दुर्गेश सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपिया –
मंजू सोनी कृष्णा नगर , थाना – सुपेला , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।