श्योपुर में बिजली की चपेट में आईं बकरियां: जंगल से घास चरकर लौट रही बकरियों पर बिजली, 45 की मौत

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रविवार शाम जंगल से घास चरकर वापस लौट रही बकरियों के झुंड पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे 35 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। पशु पालक बकरियों से कुछ दूरी पर चल रहा था। इस वजह से उसकी जान बच गई।
मामला बीरपुर थाना इलाके के ललैया पुरा गांव के पास जंगल का है। बताया गया है कि, वीरपुर इलाके से सटे हुए निवाड़ी गांव निवासी पशुपालक द्वारिका रावत रोजाना की तरह रविवार की सुबह करीब 8 बजे, अपनी बकरियों को घास चराने के लिए जंगल में लेकर गया था, शाम करीब 5 बजे जब वह बकरियों को लेकर घर वापस लौट रहे थे। तभी ललैया पुरा के पास जंगल में अचानक से आकाशीय बिजली उनकी बकरियों के झुंड पर जा गिरी। बिजली के गिरने से बकरियों की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक द्वारका रावत बकरियों से करीब 50 फीट की दूरी बनाकर चल रहे थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। पशुपालक ने घटना की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दी है। पशुपालक का कहना है कि बिजली गिरने से उनकी 35 बकरियों की मौत हुई है। जिनकी कीमत 2 लाख रुपए के करीब है, जिसके मुआवजे की मांग किसान के द्वारा की गई है।
Source link