दीपावली पर कच्ची शराब को गांव-गांव खपाने की तैयारी: पुलिस ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2500 लीटर गुड़ व महुआ का लाहन किया जब्त

[ad_1]
शिवपुरी25 मिनट पहले
पिछोर थाना पुलिस ने ग्राम विजयपुर में अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। शराब माफियाओं ने पेड़ों के बीचो बीच गद्दा खोदकर गुडलाहान से भरे ड्रमों को गाड़ रखा था। पुलिस ने 2500 लीटर गुड़ व महुआ का लाहन जब्त किया है।
पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिछोर थाना क्षेत्र कर गांव विजयपुर में अवैध रूप शराब बनाने का काम किया जा रहा है। मौके पर जब दबिश दी तो खेत के नाले के पास शराब बनाए जाने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से शराब बनाने की चार भट्टी नष्ट कर दी। पुलिस ने कई ड्रम में भरा गुड़ व महुआ का लाहन करीब 2500 लीटर नष्ट कर दिया।
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि यह लोग दीपावली के त्योहार को देखते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बना रहे थे, जिसे गांव-गांव खपाने का काम कर रहे हैं। कच्ची शराब की अवैध फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है।
इनकी रही भूमिका
पुलिस टीम में एसआई चेतन शर्मा, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, अमर लाल बंजारा, राजेंद्र सिंह यादव, हीरा सिंह पाल, हिमांशु चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह परमार, रामनाथ रावत की मुख्य भूमिका रही।
Source link