प्रभारी मंत्री डॉ. सिसोदिया का पलटवार: बोले- कांग्रेस को हीरे की परख नहीं है क्योंकि उनके पास जोहरी नहीं है

[ad_1]

शिवपुरी2 घंटे पहले

शिवपुरी में आयोजित हुई बैठक में कैबिनेट व शिवपरी के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्गविजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह पर पलट वार करते हुए कहा कि सिंधिया कोहिनूर हीरा हैं। दरअसल बुधवार को भोपाल में हुए कांग्रेस सम्मेलन में पूर्व मंत्री व गुना के रघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा था कि ग्वालियर की पनौती भाजपा में चली गई है। इसी बयान को लेकर सिंधिया समर्थकों में नाराजगी है।

शिवपुरी पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि तभी कांग्रेस की यह स्थिति है कि उन्हें हीरे और पनौती की समझ नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसी लिए गर्त में जाति जा रही है। सिसोदिया का कहना है कि जो हीरा है वह हीरा ही रहेगा, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तब भी वह हीरा थे और अब भाजपा में हैं तब भी वह हीरा ही है।

ग्वालियर के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोहिनूर हीरा है। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हीरे की कदर नहीं जानी क्योंकि कांग्रेस पार्टी में जोहरी नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परख की राज ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया उभर रहे हैं।

बैठक में शामिल होने पहुंचे थे शिवपुरी के प्रभारी मंत्री

दरअसल, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनसेवा अभियान की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जनसेवा अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण अभियान है। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। जो सर्वे दल गठित किए गए हैं वह घर-घर जाकर सर्वे करें। पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और दल में शामिल पूरी टीम ग्रामीणों से संपर्क करें और हितग्राहियों को चिह्नित करें और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए।

बीपीएल में यदि अपात्र लोगों के नाम जुड़े हैं तो उन्हें काटा जाए और पात्र लोगों को शामिल किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाकर काम किया जा रहा है अभी जिले में इसकी प्रगति ठीक नहीं है इसमें गति से काम किया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

शासन द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए फण्ड की कोई समस्या नहीं है। अभी जितनी सड़कों की मरम्मत होना है उन्हें प्राथमिकता से लेते हुए मरम्मत कराएं। इसके अलावा आगनबाड़ी केंद्र, सीएम राइज स्कूल, जिले में किए गए नवाचारों के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में किए गए नवाचार के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक जसवंत जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

काम न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध करें कार्रवाई

बैठक में प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश देते हुए कहा है जो ठेकेदार सही काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराएं। जल जीवन मिशन का कार्य में तेजी लाएं। एक माह के अंदर काम करें।

अवैध कॉलोनियों की लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा

प्रभारी मंत्री ने एडीएम को बैठक में निर्देश दिए। शिवपुरी शहर सहित पूरे जिले में जो अवैध कॉलोनी विकसित की गई हैं उनकी लिस्ट तैयार करें और 15 दिन में जानकारी उपलब्ध कराएं।

राशन वितरण व्यवस्था के लिए निर्देश

प्रभारी मंत्री ने खाद्य अधिकारी को राशन दुकानों पर सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं जिसमें कितने हितग्राहियों को राशन वितरण हुआ है, कितना वितरण और कितना आवंटन प्राप्त हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button