Entertainment

GHKPM: सई की आवाज सुन चौंका विराट, दोनों के बीच होगी बड़ी गलतफहमी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अब वो वक्त आ गया है जब सई और विराट की मुलाकात होने वाली है। फोन पर सई की आवाज सुनकर विराट चौंक जाएगा। वहीं विराट को लेकर सई को होगी गलतफहमी

गुम है किसी के प्यार का अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने जा रहा है। पत्रलेखा विनायक के इलाज के लिए मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर देती है। वह चाहती है पहले वीनू का इलाज हो जाए। उसकी इस बात से घर के सभी लोग खुश हो जाते हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे विराट विनायक को सई के पास इलाज के लिए लेकर जा रहा होगा। तभी रास्ते में फोन पर सई की आवाज सुनकर चौंक जाएगा। 

विराट सुनेगा पाखी की आवाज

गुम है किसी के प्यार में दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं कि विराट को ये पता चले कि सई जिंदा है। इस बीच चह्वाण फैमिली दोनों को हनीमून पर भेजने की तैयारी में लगे हैं। तभी पाखी बोलती है कि उसके लिए वीनू के इलाज से बढ़कर कुछ नहीं। वह फैमिली वालों से कहती है कि अभी मालदीव नहीं जाएगी। विराट बताता है कि वीनू की डॉक्टर ने बताया है कि उसे कणकवली वाली डॉक्टर के इलाज से फायदा मिल रहा है। इसलिए उन दोनों ने फैसला लिया है कि पहले वीनू का इलाज करवाएंगे। यह बात सुनकर सभी पाखी से इम्प्रेस हो जाते हैं और उसकी तारीफ करते हैं।

सई हो जाएगी हर्ट

विनायक इस बात से खुश हो जाता है कि उसे सवी और डॉक्टर आंटी से मिलने का मौका मिलेगा। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट विनायक को लेकर सवि के पास जा रहा है। रास्ते में वह वीनू से पता पूछने के लिए कहेगा। विनायक मोबाइल फोन को स्पीकर पर डाल देगा और सई से पता पूछेगा। सई जब बोलेगी मैं डॉक्टर सई बोल रही हूं। यह सुनकर विराट शॉक्ड रह जाएगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सई और विराट के बीच अब कई गलतफहमियां हो जाएंगी। सई विराट और पाखी को पार्क में पति-पत्नी की तरह प्यार में देखेगी और हर्ट हो जाएगी। उसे लगेगा कि विराट ने उसे खोजा नहीं और पाखी के साथ हो गया। 

Related Articles

Back to top button