खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर हादसा: भीकनगांव में मंडी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, मंडी से घर जाते समय हुआ एक्सीडेंट

[ad_1]

खरगोन38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर शनिवार शाम को हुए सड़क हादसे में मंडी कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

भीकनगांव के पास खण्डवा रोड पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक सखाराम पिता प्यारसिंह भीकनगांव मंडी सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत था।

हादसे के बाद खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर जाम लग गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार मंडीकर्मी बाइक से घर जा रहे थे।इस दौरान ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बने पुल में दरार होने के कारण भारी वाहनों का रास्ता डायवर्ट होने से खंडवा-खरगोन मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इसके कारण भी हादसे बढ़े है। वहीं देशगांव से खरगोन तक पूरा मार्ग जर्जर हो गया। कई स्थानों पर स्थिति बहुत खराब है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button