मंदिर प्रांगण में बैठा दिखा कोबरा: सांप को स्नैक सेवर ने पिलाया पानी, फिर चोट पर की मरहमपट्टी; जंगल में छोड़ा

[ad_1]
शिवपुरी3 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के नरवर नगर के एक मंदिर पर बच्चों ने एक सांप को मंदिर के प्रांगण में लगे एक पेड़ पर बैठा देखा। नवरात्रि महोत्सव चल रहा है इसी वजह से मंदिर पर भीड़ भी अधिक थी। एहतियातन के तौर पर वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
पेड़ पर बैठा था सांप, बच्चों ने परिजनों को दिखाया
जानकारी के अनुसार नरवर नगर के वार्ड क्रमांक 2 के कोटिया वाले मंदिर के पेड़ पर एक कोबरा सांप को कुछ बच्चों ने देखा। बच्चों ने अपने परिजनों को सांप को पेड़ पर बैठा हुआ दिखाया। मौके पर सांप को देखने भीड़ एकत्रित हो गई। नवरात्रि महोत्सव के दिन चल रहे हैं इसको लेकर मंदिर में भीड़ इकट्ठी हो रही है। एहतियात के तौर पर मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग के अमले को सांप के होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्नेक सेवर ने सांप का रेस्क्यू किया।
पानी पिलाने के बाद घायल सांप की करी मरहमपट्टी
मौके पर वन विभाग की टीम ने सांप को पहले पेड़ से नीचे उतारा, जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ आए स्नेक सेवर ने सांप को पानी पिलाया। यह देख मौजूद लोग दंग रह गए। इस दौरान सांप के शरीर पर चोटों के निशान थे, जिसके बाद सांप की मरहमपट्टी की गई। इसके बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
Source link