एसडीएम ने किया छात्रावास का निरिक्षण: बालिका छात्रावास पर मिला अधीक्षिका के परिवार का कब्जा, साफ सफाई की खराब व्यवस्था देखकर जताई नाराजगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- The Superintendent’s Family Found Possession Of The Girl’s Hostel, Expressed Displeasure After Seeing The Poor Sanitation System
अशोकनगर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर के चंदेरी के पंचमनगर के बालिका छात्रावास में अधीक्षिका के परिवार ने कब्जा जमा लिया था। गुरुवार को चंदेरी एसडीएम निधि सिंह ने छात्रावास का निरिक्षण किया। इस दौरान वहां पर देखा गया तो अधीक्षिका कमलेश सुनहरिया का परिवार पति, एक लडका व दो लड़की वहां पर रह रहे थे। साथ की छात्रावास में कई प्रकार की कमियां पाई गई। वहां पर खिड़की दरवाजे टूटे हुए थे ।
शिकायत के आधार पर एसडीएम ने वहां जाकर स्थिति देखी तो छात्रावास में अधीक्षिका का परिवार तो रहता हुआ मिला, साथ ही कई प्रकार की अनियमितताएं भी पाई गई हैं। टूटी हुई खिड़की दरवाजे होने की वजह से उन्होंने उन्हें जल्द सही कराने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि बालिकाओं का छात्रावास होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से खिड़की दरवाजे सही होना आवश्यक है।
चंदेरी एसडीएम निधि सिंह ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां पर अधीक्षिका का परिवार रह रहा है, इसी दौरान वहां पहुंचे तो यह पाया गया कि उसका परिवार छात्रावास में रह रहा। साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी, खिड़की दरवाजे टूटे हुए हैं।
बालिकाओं का छात्रावास है, इस वजह से यह सब व्यवस्था होना चाहिए था। वहीं अधीक्षिका बैठक में गई हुई थी, इस वजह से रिकॉर्ड चेक नहीं हो पाया है। इस के संदर्भ में प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link