67वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: नगर पालिका ने भैंसासुर मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के पखवाड़े अंतर्गत तीसरे दिन कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में नगर पालिका छतरपुर की स्वच्छता टीम ने सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया की उपस्थिति में गुरुवार की सुबह भैंसासुर मुक्तिधाम में सफाई अभियान चलाकर मुक्तिधाम में फैले अनावश्यक कचरे एवं परिसर की सफाई की गई। शहर के सभी मुक्तिधामों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

उद्यानिकी विभाग 4 को मनाएगा ओडीओपी दिवस

प्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के क्रम में उद्यानिकी विभाग बेरोजगार युवा एवं कृषकों प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत 4 नवंबर को ओडीओपी दिवस मनाएगा। मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम हॉल किशोर सागर छतरपुर में आयोजित होगा।

जिले के उद्यमियों, बेरोजगार युवाओं और कृषकों से उपस्थित होकर एक जिला एक उत्पाद की जानकारी विशेषज्ञ देंगे। साथ ही स्व सहायता समूह को विभिन्न प्रकार के उत्पाद स्थापित करने की समझाइश देने के साथ खाद्य उन्नयन योजना में मिलने वाली अनुदान की जानकारी दी जाएगी। हितग्राहियों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं बिजली बिल सहित अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर उपस्थित होने की अपील है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button