राजभवन मार्च करेंगे मुलताई के किसान: किसान संघर्ष समिति की बैठक में हुआ फैसला, 26 नवंबर को कई मांग के लिए होगा मार्च

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • The Decision Was Taken In The Meeting Of The Kisan Sangharsh Samiti, On November 26, There Will Be A March For Many Demands

बैतूल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

26 नवंबर को भोपाल में किसानों के राजभवन मार्च में मुलताई कर किसान भी शामिल होंगे। किसानों की रैली 25 नवंबर की रात को मुलताई से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना होगी। 26 नवंबर की शाम को भोपाल से समता एक्सप्रेस से मुलताई लौटेगें। किसान संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला हुआ है।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश दोड़के की अध्यक्षता में और किसंस के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम की उपस्थिति में किसान संघर्ष समिति कार्यालय मुलतापी में हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन शुरू होने की दूसरी वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के सभी राज्यों में राज भवन पर मार्च किया जाएगा। किसान सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी लागू कराने, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के हत्यारों को सजा दिलाने, कृषि भूमि का अधिग्रहण पर रोक लगाने, किसानों को 5000 रुपए प्रति माह किसान पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भुगतान और राजस्व मुआवजा का भुगतान कराने आदि मांगों को लेकर मार्च निकाला जाएगा।

डॉ.सुनीलम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 10 नवंबर को प्रदेश के 25 किसान संगठनों की तैयारी के लिए बैठक भोपाल में आयोजित होगी। बैठक में किसान मार्च की रूपरेखा तय की जाएगी।

26 नवंबर का किसान मार्च महत्वपूर्ण
डॉ सुनीलम ने बताया कि 14 नवंबर को दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में देश के 550 किसान संगठनों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें 19 नवंबर को किसानों का पूरे देश में किसान आंदोलन विजय दिवस मनाए जाने, 26 नवंबर को राजभवन मार्च किए जाने और संयुक्त किसान मोर्चा की मार्गदर्शिका को अंतिम रूप दिया जाएगा। डाॅ. सुनीलम ने कहा कि 2 साल बाद देश भर में किसान आंदोलन की फिर से गति देने की दृष्टि से 26 नवंबर का किसान मार्च महत्वपूर्ण है।

फसल बीमा राशि नहीं बांटी
एनस के किसानों ने बताया कि उनके गांव के किसानों को अभी तक वर्ष 2019-20 का फसल बीमा राशि का वितरण नहीं किया गया है। फसल बीमा राशि दिलाने की मांग को लेकर डॉ सुनीलम ने एनस के किसानों के साथ एसडीएम, मुलताई को ज्ञापन सौंपा।

ठेकेदार ने ठगे 1 लाख 62 हजार रुपए
ग्राम एनस के किसान किसन डोंगरे ने बताया कि एनस के किसानों से बिजली विभाग के ठेकेदार ने लाइनमैन के सामने 25 केव्ही के ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 1 लाख 62 हजार रुपए लिए थे। ट्रांसफॉर्मर लगाने का कहने पर गुमराह करता रहा। किसानों से राशि लेकर फरार हो गया है। इस धोखाधड़ी का ज्ञापन भी किसान संघर्ष समिति ने एसडीएम और एसडीओपी को सौंपा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button