स्कूटी की डिग्गी में बैठा सांप देख मचा हड़कंप: 45 किलोमीटर का सफर तय करके शिवपुरी पहुंचा घोड़ा पछाड़ सांप

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम में एक घर के सामने एक स्कूटी की डिग्गी में सांप को बैठा देख स्कूटी मालिक सहम गया। स्कूटी की डिग्गी में सांप की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने स्नेक कैचर राकेश रजक को बुलाकर सांप को पकड़वाया। तब कहीं जाकर स्कूटी मालिक की जान में जान आई। स्नैक कैचर ने सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। राकेश रजक ने बताया कि सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। इसकी लंबाई तीन फीट की थी।
नगर के के वार्ड क्रमांक दो शक्तिपुरम के रहने वाले पवन शर्मा ने बताया कि वह किसी काम के चलते स्कूटी से नरवर गए थे। नरवर में जब उन्होने स्कूटी को खड़ा किया था, संभवत तभी यह सांप उनके स्कूटी में घुस गया। डिग्गी में बैठकर 45 किलोमीटर दूर शिवपुरी पहुंच गया। गनीमत ये रही की सांप चलती स्कूटी से बाहर नहीं निकला नहीं तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी ।
Source link