Chhattisgarh

KORBA : निजात अभियान के अंतर्गत थाना बाँकीमोंगरा अंतर्गत ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा में पूर्व चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम का दिखा असर

बच्चो/बच्चियों ने अपने परिजनों की शराबी होने की जानकारी जिन्हे थाना उपस्थित होकर निजात अभियान में जुड़ने को दी समझाईश

कोरबा,24 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा कि विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को, पूर्व में नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया गया था जिसमें स्कूल के कुछ बच्चो/बच्चियों द्वारा शिकायत किया गया कि जो इनके परिजनों नशे का उपयोग किया जाता है जिन्हे तलब कर थाना बाकीमोंगरा उपस्थित होने को कहा गया जो उपस्थित आए जिन्हें नशे का उपयोग किया जाना स्वीकारा। जिन्हे नशे से होने वाले होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयों से बचने की सलाह दिया गया नशा से दूर रहने का संकल्प लिया गया।
कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button