मेडिकल स्टोर से चोरी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार,सामान जब्त
राजगढ़,14अक्टूबर। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने न्यू बसस्टेण्ड स्थित मेडीकल स्टोर से चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को दीनदयाल चौराहा से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का 35 हजार रुपए कीमती सामान बरामद किया है।थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार फरियादी मोहसिनखान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाश न्यू बसस्टेण्ड स्थित मेडिकल स्टोर से दवाईयां और जनरल रोज इस्तेमाली सामान चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है।
यह भी पढ़े:-युवक की हत्या का पर्दाफाश, दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दीनदयाल चौराहे से रिंकू जैन (35) साल निवासी सुदर्शन नगर, सलमान खान (24) साल निवासी मीठाकुआ सारंगपुर और अनवर खां (22) साल निवासी सलसलाई को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 35 हजार रुपए कीमती चोरी का माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय, एसआई रचना परमार, आर.अमित रघुवंशी, नबाव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
