Chhattisgarh

एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान शुरू — छात्राएं भेजेंगी अपने हाथों से बनाई राखियाँ सीमा पर तैनात वीर जवानों को शा.उ.मा.वि. मड़वा की गाइड्स ने बनाई 100 राखियाँ

0 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर का अभिनव प्रयास

जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई।देशभक्ति और भाईचारे की भावना को साकार करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर की स्कूली गाइड्स व रेंजर छात्राएं अपने हाथों से बनी राखियाँ भारतीय सैनिकों को भेजेंगी, जो सीमाओं पर तैनात रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं।

यह अभियान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में और जांजगीर-चांपा जिले में जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा।

इस कड़ी में शा उमावि मड़वा मड़वा की रेंजर्स और गाइड्स ने 100 राखियाँ व्याख्याता श्रीमती कविता साहू, श्रीमती प्रतिभा तिवारी एवं कु अनीता ताण्डे के दिशा में बनाकर जिला स्काउट्स गाइड्स कार्यालय को प्रेषित किया ।

जिले में अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए. के. भारद्वाज द्वारा समस्त प्राचार्यों और प्रधानपाठकों को पत्र जारी कर गाइड्स, रेंजर्स, स्काउट्स एवं रोवर्स यूनिट्स को इसमें सक्रिय भागीदारी हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला सचिव दीपक कुमार यादव, डीओसी स्काउट डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी एवं डीटीसी स्काउट पूरनलाल पटेल ने बताया कि इस अभियान के जिला प्रभारी के रूप में डीटीसी गाइड डॉ. धनमत महंत को नियुक्त किया गया है।

इस अभियान की ज़िम्मेदारी डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल तथा वरिष्ठ गाइडर्स श्रीमती अरुणा व्यास मिरी, श्रीमती गौरी साहू, दुर्गेश नंदनी राठौर, नंदनी यादव, देवकी वैष्णव, श्रीमती प्रतिभा यादव को सौंपी गई है। वहीं ओपन रेंजर टीम से बेबी ख्याति सोनी, पायल पटेल और काजल पाटले ममता बिंझवार अभियान के लिए सभी यूनिट्स को प्रेरित करेंगी ।

27 जुलाई 2025 तक जिले भर की छात्राओं से राखियाँ एकत्र कर उन्हें लिफाफे में पैक कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (स्काउट खंड), या आवक जावक खंड में रखें बॉक्स में विवेकानन्द मार्ग, पुराना कलेक्टोरेट परिसर, जांजगीर में अनिवार्यतः जमा कराना है। इन राखियों को राज्य मुख्यालय के माध्यम से सेना मुख्यालय, नई दिल्ली भेजा जाएगा ताकि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देश के वीर सपूतों की कलाई भी बहनों के प्रेम से सजी रहे।

इसके साथ ही सभी गाइड-रेंजर छात्राओं को राखी निर्माण, समूह चित्र (फोटोग्राफ) और वीडियो तैयार कर समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन सभी डिजिटल सामग्री को राज्य मुख्यालय के ई-मेल: bsgstate2015@gmail.com पर भी भेजना अनिवार्य किया गया है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न सिर्फ देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है, बल्कि युवाओं में सैनिकों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता भी जगाता है।

Related Articles

Back to top button