गुना में नशे के खिलाफ पुलिस की रैली: एक तरफ नशे के कारोबारियों पर दबिश; दूसरी तरफ आमजन को कर रहे जागरूक

[ad_1]
गुना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते SP पंकज श्रीवास्तव।
पिछले दिनों CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां शुरू हुई हैं। एक तरफ जहां नशा तस्करों और अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस जगह-जगह रैलियां और जागरूकता अभियान चला रही है। गुरुवार को SP के नेतृत्व में गुना पुलिस ने शहर भर में जागरूकता रैली निकाली।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जिले में लगातार कार्यवाहियां शुरू हुईं। पुलिस ने जिले के साकोन्या और भानपुरा में कच्ची शराब बनाने वालों के डेरे पर दबिश दी। इस दौरान हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लाहन नष्ट किया गया। जमीन में गड़े हुए शराब के ड्रम बरामद किए गए। 6 आरोपियों पट प्रकरण दर्ज किए गए।
शराब पीने वालों पर सख्ती
उधर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी सख्ती की है। पिछले तीन दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 50 लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए पकड़ा है। उन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। साथ ही जो ढाबे अवैध रूप से शराब परोस रहे हैं और शराब पिला रहे हैं, उन पर भी छापामार कार्यवाई की गई है। उन पर भी केस दर्ज किए गए हैं।
स्मैक भी पकड़ाई
पिछले तीन दिनों में पुलिसने लगभग 150 ग्राम स्मैक जप्त की है। स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। मंगलवार को ही मृगवास थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जोगीपुरा दांत तरफ से एक व्यक्ति स्मैक लेकर उसे बेचने के लिए जा रहा है । इस जानकारी के मिलते ही मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम नशा तस्कर को दबोचने के लिए तत्काल रवाना हुई एवं सानई-बांसाहेडा रोड पर ग्राम जोगीपुरा दांत तिराहे पर छिपकर तस्कर के आने का इंतजार किया। कुछ ही देर बाद उक्त मोटर साइकिल पर मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति आता दिया जो पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी की स्पीड बडाकर भागने लगा लेकिन पुलिस द्वारा जिसे पीछा एवं घेराबंदी कर दबोच लिया गया। उसने पूछताछ पर अपना नाम सुंदरलाल(32) पुत्र नारायण सिंह मीना निवासी ग्राम कमलपुरा थाना मृगवास का होना बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम स्मैक मिली। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।
महिला से मिला गांजा
उधर, आरोन इलाके से पुलिस ने एक महिला को गांजा बेचते हुए पकड़ा है। बुधवार को आरोन पुलिस ने सूचना के बाद बस स्टैंड के के पीछे एक चबूतरी पर एक महिला को पकड़ा। उसने अपना नाम रुखसाना खान(40) निवासी आरोन बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से थैले में लगभग 150 ग्राम गांजा मिला। वह लंबे समय से गांजा बेंच रही थी। पुलिस ने गांजा जप्त कर महिला के खिलाफ कार्यवाई की।

भानपुरा में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर ठिकानों को नष्ट किया गया।
नशामुक्ति अभियान भी चलाए
एक तरफ पुलिस नशे के खिलाफ कार्यवाहियां कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नशामुक्ति अभियान भी चलाये जा रहे हैं। नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस रैलियां निकाल रही है। गुरुवार को गुना पुलिस ने शहरभर में जागरूकता रैली निकाली। SP पंकज श्रीवास्तव ने हरि झंडी दिखाकर रैली को हनुमान चौराहे से रवाना किया। इसमे कोतवाली, कैंट और लाइन का बल शामिल हुए। रैली अलग-अलग इलाकों से गुजरती हुई जयस्तंभ चौराहे पर समाप्त हुई।

हनुमान चौराहे से निकाली जागरूकता रैली।
स्कूली छात्रों को किया जागरूक
नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के क्रम मेंटूबर को एसडीओपी चांचौडा दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कस्बा बीनागंज, चाचौड़ा में स्कूली छात्रों की एक जन जागरूकता रैली निकालकर आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। कस्बे के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्लास लगाकर एसडीओपी दिव्या सिंह राजावत द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। अपने जीवन में न तो स्वयं कोई नशा करने और न ही अपने परिवारजनों, नाते, रिश्तेदारों, मित्रों आदि को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखने हेतु जागरूक किया और उन्हें संकल्प भी दिलाया गया।

बीनागंज में स्कूली छात्रों को जानकारी देतीं SDOP दिव्या राजावत।
Source link