Bridal Lehenga : परफेक्ट ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा एक्ट्रेस जैसा लुक…

हर लड़की अपनी शादी के लिए पहले से ही प्लानिंग करती है। और एक बार शादी फिक्स हो जाए तो उसके बाद शॉपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। वैसे तो शादी के लिए बहुत सारी तैयारी की जाती हैं, लेकिन सबसे खास दुल्हन का लहंगा होता है।
लड़कियां शादी के दिन एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाना चाहती हैं। यही वजह है कि वह लहंगा भी सबसे खास चुनती हैं। हालांकि, कुछ गलतियों के चलते लुक बर्बाद हो सकता है। अगर जल्द शादी होने वाली है और आप हाल फिलहाल में लहंगा खरीदने वाली हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें।

कैसे खरीदें परफेक्ट लहंगा?
फैब्रिक पर दें ध्यान
ब्राइडल लहंगे के कपड़े कई तरह के होते हैं, और आपको अपनी जरूरतों और लुक के मुताबिक उन्हें चुनना चाहिए। परफेक्ट दुल्हन लुक के लिए लहंगे के कपड़े पर ध्यान दें।
ब्लाउज और दुपट्टा करें चेक
ज्यादातर लड़कियां लहंगे की स्कर्ट को तो चेक कर लेती हैं, लेकिन दुपट्टा और ब्लाउज को चेक नहीं करतीं। ऐसे में लहंगा खरीदते समय ब्लाउज और दुपट्टा भी अच्छी तरह से चेक करें।
चेक करें लहंगे का फ्लफ
लहंगे का फ्लफ सही ढंग से पहने जाने पर ब्राइडल लुक को बढ़ा सकता है। ऐसे में लहंगा खरीदते समय इसे अच्छी तरह से चेक करें। कई बार लहंगे में ऐसी केनकेन लगी होती है, जिसकी वजह से बैठने के बाद लहंगा ऊपर उठने लगता है। ऐसे में फ्लफ चेक करें।
किसी एक चीज पर ना अटकें
कई बार ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में लड़कियां एक ही तरह के पैटर्न पर अटक जाती हैं, लेकिन आप ऐसा ना करें। किसी एक शेड के विशेष रंग पर जोर न दें, बल्कि ऑप्शन्स देखें।