PM के कार्यक्रम में मंच पर संत रहेंगे मौजूद: कार्तिक मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे, लोकार्पण कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Prime Minister Modi Will Come To Ujjain On October 11 At 5:30 Pm, Arranging For Live Telecast Of The Meeting Throughout The State.

उज्जैन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन आएंगे। प्रधानमंत्री हेलीपैड से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण व नंदी द्वार पर पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। महाकाल कॉरिडोर भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश में होगा।

शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त, वाणिज्य कर योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादूर सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के दौरे के पहले सभी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत नगर में जितने भी प्रमुख मंदिर हैं। वहां प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मंदिरों में विशेष पूजन अभिषेक होगा। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पूरी तरह धार्मिक कार्यक्रम है, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्णय लिया है कि समाज के सभी वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में आएं। सभा सुनने के लिए रामघाट क्षेत्र में बड़ी एलईडी लगाकर कार्यक्रम लाइव किया जाएगा।

महाकाल कॉरिडोर के नाम को लेकर मांगे सुझाव

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- इस कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति इसमें बनेगी, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देना उद्देश्य है। समय समय पर मुख्यमंत्री आयोजन समिति के साथ बैठक करेंगे। मंत्री सिंह ने कहा – महाकाल कॉरिडोर के नाम के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं, जिस पर सरकार विचार कर रही है। अब यह नगरी धार्मिक के साथ पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है। मंत्री ने कहा – प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान संत-महंत भी रहेंगे। संतों के नाम तय किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button