ट्रांसफर में सुधार कार्य कर रहा था विद्युत कर्मी: चालू कर दी बिजली की लाइन, झुलस कर चिपक गया ट्रांसफार्मर पर बिजली कर्मी, मौत

[ad_1]

जबलपुर25 मिनट पहले

मध्यप्रदेश विधुत विभाग की लापरवाही ने आज एक बार फिर एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की हैं जहां 1 नवंबर को ट्रांसफर में सुधार काम कर रहें कर्मचारी की झुलस गया था। घटना के समय करीब 2 से 3 मिनिट तक कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर ही चिपका रहा, उसके बाद लाइन बंद की गई और आउट सोर्स कर्मचारी को नीचे उतारा गया और इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया, बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गाडरवारा सब स्टेशन के ग्राम सिहोरा में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसमें सुधार करने कर्मचारी मनीष वर्मा गया हुआ था। परमिट लेकर मनीष वर्मा लाइन में चढ़ा और सुधार काम कर रहा था कि अचानक ही बिजली की लाइन चालू कर दी जिससे वह लाइन में चिपक गया और झुलस गया। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने मनीष वर्मा को जिला अस्पताल नरसिंहपुर ले गए जहां हालत नाजुक होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

मनीष वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह 50% से अधिक झुलस गए थे। 1 नवंबर से लगातार उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही मनीष की जान गई हैं। आरोप हैं कि जब परमिट लेकर लाइन बंद की गई थी तो कैसे लाइन चालू कर दी गई। उन्होंने बताया कि घटना होने के बाद कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी ना ही परिजनों से मिला और ना ही कोई सहायता राशि उपलब्ध करवाई।

आउट सोर्स कर्मचारी मनीष वर्मा के साथ हुई घटना के बाद अधीक्षण अभियंता ने जांच करवाई जहां पाया कि सिहोरा वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता सुमित पाठक ने ना सिर्फ सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बल्कि कार्य के प्रति लापरवाही भी बरती हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह भी माना कि सुमित पाठक के द्वारा जिस समय आउट सोर्स कर्मचारी मनीष वर्मा काम कर रहा था उस समय नजर बनाए रखना था पर उन्होंने ऐसा नही किया लिहाजा उन्हें निलंबित किया जाता हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button