एसपी ने स्कूल संचालकों को लिखा पत्र: बच्चों से यातायात नियमों का पालन करवाने के संबंध में बताया, कहा- नियमों का पालन कराना आपकी भी जिम्मेदारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- Told About Getting The Children To Follow The Traffic Rules, Said It Is Your Responsibility To Follow The Rules
आगर मालवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और बच्चों के वाहन चलाने में सावधानी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने 798 शासकीय और 347 मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में न्यायालय की गाइडलाइन का हवाला देकर व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही है। पत्र में कहा कि सभी संचालक अपनी जिम्मेदारी समझने और स्कूली वाहन से बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए जारी निर्देशों का पालन करें।
पत्र में स्कूल प्रबंधन, बस ऑपरेटर और अभिभावकों की भूमिका दायित्वों का हवाला देते हुए बताया कि स्कूल वाहनों में सुरक्षा उपायों और यातायात नियमों का पालन करवाया जाए। दरअसल, जिले के बहुत कम ऐसे स्कूल है, जहां पर बच्चों को स्कूल वाहन से लाया ले जाया जा रहा है। बल्कि निजी वाहनों से बच्चों को नियमों के विपरीत अधिक लोडिंग कर स्कूल लाया ले जाया जा रहा है।
यहीं नहीं बच्चे जो अपने निजी दो पहिया वाहनों से स्कूल आते जाते है वह ना तो सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करते है और ना ही अधिकतर लाइसेंस बने हुए है। जिसके कारण बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी के आभाव में दुर्घटना का भय बना रहता है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि जितनी जिम्मेदारी आरटीओ और यातायात पुलिस विभाग की है। उससे अधिक स्कूल प्रशासन और अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है। यदि सभी मिलकर इस पर गंभीरता से कदम उठाए तो होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
Source link