सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों पर अमल: रीवा RTO ने कार्यशाला में दिए वाहन चलाने के टिप्स, नेत्र शिविर में चालकों के आंखों की हुई जांच

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rewa RTO Gave Tips On Driving Vehicles In The Workshop, Eye Checkup Of Drivers In Eye Camp
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रीवा जिले के सोहागी बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। यहां बीते माह हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आए सुझावों पर अमल किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को समिति के निर्देश में परिवहन विभाग द्वारा समान बस स्टैंड में थाने के सामने नेत्र जांच शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में चालक व परिचालक के आखों की जांचकर प्रशिक्षण कार्यशाला में वाहन चलाने के विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए है।
आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने समझाइश देते हुए बस चालकों से कहा कि समय से नींद लेनी चाहिए। जहां जगह न हो, वहां पर ओवरटेक ना करें, गाड़ी ज्यादा स्पीड में न चलाएं, हार्न का प्रयोग करें, साफ-सुथरी वर्दी पहने, सबसे ज्यादा एवं महत्वपूर्ण बात नशा करके गाड़ी कतई न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें। परिवहन विभाग के निर्देशों का अमल करें।
कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र शुक्ला ने कहा कि चालक और परिचालक के साथ हर व्यक्ति के लिए आंखें महत्वपूर्ण है। क्योंकि बिना आंखों के हम दुनिया को नहीं देख सकते है। आंखें हमारे जीवन का बहुत ही बड़ा सहारा है। आंखों की नियमित तौर पर जांच करानी चाहिए। जिससे आपकी आंखें सदैव अच्छी रहे। साथ ही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
नेत्र शिविर में डॉ. एनके पाण्डेय, जेएम शुक्ला, एमपी शुक्ला ने आंखों की जांच की। इस दौरान बस चालक व परिचालकों के साथ क्लीनियर मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ दूर दराज से बस स्टैंड पहुंचे यात्रियों के आंखों की जांच की गई। जिसमे पुरुषों के साथ कई महिलाएं भी शामिल रही।
शिविर में बस एसोसिएशन के प्रमोद सिंह, दिलीप शर्मा, दर्शन सिंह, कोमल सिंह, ललित तिवारी, आरटीओ मनीष त्रिपाठी, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को, हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आरबी सिंह, सहायक परिवहन उपनिरीक्षक मान सिंह, अन्नू खरे, सुखीनंद, प्रधान आरक्षक उपेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, आरक्षक नरेंद्र सिंह, संदीप सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Source link