Business

गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी ने हासिल की बढ़त…

मुंबई ,30 जनवरी । भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्‍ताह जारी गिरावट के सिलसिले को आज तोड़ दिया और नुकसान पर खुलने के बावजूद सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बढ़ हासिल कर ली। निवेशकों पर आज शुरुआत में ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिखा और मुनाफावसूली की वजह से ट्रेडिंग की शुरुआत नुकसान पर हुई, लेकिन जल्‍द ही उनका सेंटिमेंट बदला और खरीदारी शुरू कर दी। सेंसेक्‍स आज सुबह 229 अंक गिरकर 59,102 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17,542 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। 

निवेशकों पर शुरू में तो ग्‍लोबल मार्केट में चल रही गिरावट का असर दिखा लेकिन जल्‍द उन पर बजट की संभावनाओं का असर दिखना शुरू हो गया और घरेलू निवेशक खरीदारी की ओर लौट आए। लगातार निवेश से सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 98 अंक चढ़कर 59,429 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 17,631 पर कारोबार करने लगा। 

निवेशकों ने आज कारोबार की शुरुआत से ही एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन  एंड टर्बो, एचयूएल  और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली की वजह से ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए।  दूसरी ओर, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, और बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही और लगातार निवेश से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर बन गए। 

Related Articles

Back to top button